क्रिकेट मैच में कैच लपकने के चक्कर में लड़े , एक की मौत
बताया जाता है कि सुखपुरा भलुही मार्ग पर निर्माणाधीन महिला महाविद्यालय के समीप कुछ बच्चे शाम को क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान कैच पकड़ने के लिए सुशील (15) पुत्र सत्येन्द्र चौहान एवं वसीम(13) पुत्र नसीम दोनो गेंद की तरफ दौड़े क्योंकि गेंद उंचाई पर था। गेंद को लक्ष्य बनाकर दोनों कैच पकड़ने के लिए दौड़ रहे थे। गेंद अभी ऊपर ही था कि दोनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के कारण वसीम के सीने में चोट लगी और सुशील को सीने में चोट के साथ ही उसका सिर भी फट गया। आसपास के लोगों ने दोनों को निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया जहां चिकित्सक ने वसीम का प्राथमिक इलाज कर उसे छोड़ दिया जबकि सुशील की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सुशील की मौत हो गई। सुशील की मौत से जहां उसके परिवार के सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है वही पूरा गांव सदमे में है।