बोलेरो के धक्के से सायकिल सवार घायल
By -
जून 08, 2020
0
बलिया :रसड़ा नगर के हिताकापुरा तिराहे पर रविवार की सुबह बोलेरो की चपेट में आने से साइकिल सवार सुलुई निवासी सुभाष गुप्ता(55) पुत्र काशीनाथ गुप्ता घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बलिया रेफर कर दिया।
Tags: