जिले में रविवार को मिले तीन कोरोना संक्रमित

Ballia Desk
By -
0
बलिया
 जिले में रविवार को तीन नए प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है। इससे पहले कुल 54 पॉजिटिव केस थे जिसमें 36 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि रविवार को शहर कोतवाली के रहमत नगर अमृतपाली में एक, नगर से सटे तिखमपुर ग्राम सभा के ओझा के छपरा में एक और मुरली छपरा ब्लॉक के दलनछपरा निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तीन पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़कर 40 हो गई है।
 जिलाधिकारी ने बताया कि 15 और 17 मई को बनाए हॉटस्पॉट के 21 दिन की अवधि पूरी होने पर उन्हें मुक्त कर दिया है जिससे कुल 38 हॉटस्पॉट हैं। बताया कि राहत की बात यह है कि पहले भर्ती 54 मरीजों में 36 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। रविवार को बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत सामग्री देकर उन्हें घर भेज दिया गया। इन्हें एक सप्ताह तक होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है। नए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए उन इलाकों को सील करने का निर्देश दिया गया है।
  • पुराने

    जिले में रविवार को मिले तीन कोरोना संक्रमित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default