J&Kसुरक्षाबलों ने 4 दिनों में 14 आतंकी मारे
J&Kसुरक्षाबलों ने 4 दिनों में 14 आतंकी मारे
दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ समाप्त हो गई है। शोपियां के गांव सुगू में छिपे सभी पांच आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और किसी और आतंकी के इलाके में मौजूद न होने की पुष्टि न होने के बाद सुरक्षाबलों वहां से वापस लौट आए।
मारे गए ये आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन आैर लश्कर-ए-तैयबा संगठन के बताए जा रहे हैं आैर उनकी पहचान शाकीर अहमद पॉल, आदिल हुसैन लोन, मुनीब-उल-हक शेख, ओवेस अहमद भट के तौर पर बताई जा रही है। अभी भी एक आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। इनमें हिज्ब का एक जिला कमांडर भी शामिल है। हालांकि सुरक्षाबलों ने अधिकारिक तौर पर अभी तक पांच आतंकियों की पहचान और उनके संगठन की जानकारी नहीं दी है। परंतु सूत्रों के अनुसार ये सभी आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं।
पुलिस को आज तड़के 01:45 बजे विश्वसनीय सूत्रों से शोपियां के सुगू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। बिना समय गवाएं जम्मू-कश्मीर पुलिस, 44 आरआर और सीआरपीएफ गांव में पहुंच गई और उन्होंने घेराबंदी शुरू कर दी। आतंकियों की तलाश के लिए जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। शोपियां जिले में इस सप्ताह ये तीसरी मुठभेड़ हो रही है। बीती दो मुठभेड़ों में 9 आतंकी मारे जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन समाप्त होने के बाद ही आतंकियों की पहचान की जाएगी।
पिछले दो मुठभेड़ में मारे गए नौ आतंकवादियों में तीन टाॅप कमांडर भी थे, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के थे।दूसरी तरफ कश्मीर में आतंकियों के सफाए से पाकिस्तान बौखला गया है। शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। उससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत पांच आतंकियों को ढेर किया था। रविवार को आतंकियों के खिलाफ इस साल के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें एक साथ पांच आतंकी मारे गए थे।
वहीं, सीमा पार घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों की संख्या के बारे में उन्होंने कहा कि यह संख्या 150-250 है। इसमें 150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 आतंकी कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। पुंछ LoC पर भारतीय जवानों ने लंग्योट इलाके में 3 घुसपैठिए मार गिराए।