अनलॉक-2 में 8 जून अर्थात आज से धार्मिक स्थलों को भी रियायत की बात सरकार ने की थी। हालांकि ऐन रविवार को ही शहर में भी दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात बढ़ाते हुए फिलहाल मंदिरों के गेट नहीं खोलने का निर्णय किया है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अपने अराध्य तक पहुंचने के लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा। वे फिलहाल पहले की तरह गेट के बाहर से ही दर्शन-पूजन कर सकेंगे। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में मंदिरों-मस्जिदों, गिरिजाघरों व गुरूद्वारों को भी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। शुरूआती दिनों में नवरात्र की पूजा भक्तों ने अपने घरों पर ही की। मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज भी घर से ही अदा की। सरकार ने ढील देने के क्रम में 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय किया था। हालांकि स्थानीय स्तर पर इसकी समीक्षा के बाद फैसला करना था। रविवार की शाम को चार बजे डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने शहर के धर्मगुरूओं की बैठक बुलायी। इसी बीच, शहर में भी कोरोना के मरीज मिल जाने से मंदिर खुलने को लेकर संदेह गहराने लगा। बैठक के बाद डीएम ने बताया कि सभी धार्मिक गुरूओं के साथ बैठक में अपील की गयी कि मंदिर-मस्जिद में आने वाली सभी थर्मल स्केनिंग, धार्मिक स्थलों का रोजाना सेनेटाइजेशन कराना जरूरी होगा। एक साथ पांच लोग से अधिक का प्रवेश न हो तथा सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनें, आचमन, जलाभिषेक, आरती, प्रार्थना सभा आदि न हो, यह सब भी सुनिश्चित करना होगा। डीएम के अनुसार चूंकि शहर में भी मरीज मिलने के बाद हालात गंभीर हो गए हैं। लिहाजा बातचीत के बाद सभी ने फिलहाल धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने पर सहमति जतायी। बैठक की जानकारी देते हुए बाबा बालेश्वर मंदिर कमेटी के प्रबंधक अजय चौधरी डब्ल्यू ने बताया कि फिलहाल मंदिरों के मुख्य द्वार बंद रखने का निर्णय किया है। गेट के बाहर से ही श्रद्धालु पहले की तरह पूजा-अर्चना कर सकते हैं। इनसेटबालेश्वर मंदिर में हो गयी थी तैयारी आठ जून को मंदिर खुलने के सरकार के निर्णय के आधार पर शहर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर खोलने की तैयारी कर ली थी। रविवार की सुबह ही श्रद्धालुओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से सफेल गोला आदि बना दिया गया था। अन्य एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे थे। इसी बीच, शाम को जिला प्रशासन ने मंदिर नहीं खोलने का निर्णय कर दिया।इनसेट होटल-रेस्टोरेंट खोलने पर भी फिलहाल सस्पेंस अनलॉक-2 में आठ जून से होटल-रेस्टोरेंट खोलने का भी आदेश है। हालांकि शर्त यह है कि कोई रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खाएगा। सिर्फ खाना पैक कराकर पार्सल ले जाने की व्यवस्था होगी। इसी बीच, रविवार को शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिल गए। इसके बाद फिर से होटल-रेस्टोरेंट खोलने पर सस्पेंस गहरा गया है। बताया जाता है कि डीएम ने सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे होटल-रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक बुलाई है। डीएम ने बताया कि बैठक के बाद भी कोई निर्णय किया जाएगा।
बलिया अभी नहीं खुलेंगे मंदिरों के कपाट, बाहर से ही दर्शन
By -
जून 08, 2020
0