बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए 90 लाख रुपये

Ballia Desk
By -
0
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा 


मध्य प्रदेश जन सम्मान वर्चुअल रैली के दौरान भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और कांग्रेस पार्टी के संबधों को लेकर कड़ा प्रहार किया और आरोप लगाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीनी दूतावास से 2005-06 में 3 लाख अमरीकी डालर (90 लाख रुपये) हासिल किए। यह कांग्रेस और चीन का गुप्त संबंध है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्‍यसभा सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया मौजद रहे।  

इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि 2017 में डोकलाम में गतिरोध के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुप्त रूप से भारत में चीन के राजदूत के साथ दिल्ली में वार्ता कर रहे थे। आज गलवन घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्‍होंने कहा कि राजनीति में बोल्ड फैसला लेना और सही फैसले के साथ खड़ा होना, इसके लिए बहुत बड़ा जिगरा चाहिए होता है और वो जिगरा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिखाया है। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये राहुल बाबा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, अरे इतिहास में तो झांक कर देखो राहुल गांधी! अगर हिन्दुस्तान के विभाजन की गुनहगार कोई है, तो वो गुनहगार कांग्रेस पार्टी है।  

उधर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में पहले जमीन दे दी गई और 10 साल के शासन में चीन के सामने घुटने टेक दिए थे। चीन को लेकर सवाल पर उनके रक्षा मंत्री कभी ठीक से जवाब नहीं देते थे। राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास ने 90 लाख रुपये दिए। कांग्रेस पार्टी  2008 में कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एक एमओयू (MoU) किया था। जिसमें राहुल गांधी खुद साइन कर रहे थे और पीछे सोनिया गांधी जी और चीन के अभी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खड़े थे। अब तक कांग्रेस ने ये नहीं बताया कि पार्टी-से-पार्टी का ये रिश्ता क्यों बना?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default