गौरतलब है कि छतवा में 12 जून को वृद्ध पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उसके परिवार का सैम्पल जांच के लिए भेज गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई, उसमे उसकी पत्नी, पुत्री व पुत्र पॉजिटिव आए हैं। हर दिन कोरोना के केस बढ़ने के बाद भी लोगों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। इससे जनपद में भयावह हालात उत्पन्न हो सकते हैं। जिला प्रशासन की गाइडलाइन के बावजूद भी सड़कों पर या कहीं सार्वजनिक स्थानों पर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
चार कोरोना पॉजिटिव और मिले, संख्या हुई 70
By -
जून 18, 2020
0
जिले में गुरुवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 70 हो गई है। जिले में अब तक कुल 66 पॉजिटिव केस थे। वहीं पहले से भर्ती 66 में से 59 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ. एके मिश्र ने बताया कि गड़वार ब्लाक के छतवा में एक ही परिवार के तीन तथा शहर कोतवाली के बनकटा मोहल्ले का एक केस पाया गया है।