रसड़ा रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Ballia Desk
By -
0

डीआरएम ने रसड़ा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

रसड़ा स्टेशन


रसड़ा (बलिया): पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम वीके पंजियार ने गुरुवार की दोपहर स्थानीय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और संबंधितजनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम ने महामारी के दौरान यात्रियों के आने-जाने के दरम्यान थर्मल स्क्रीनिग सहित उनका नाम व मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर में नोट किये जाने पर संतोष जताया। वहीं रेलवे परामर्शदात्री के सदस्य नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर रसड़ा रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन घोषित करने, इंटरसिटी का संचालन प्रयागराज तक करने, बलिया-वाया मऊ होते हुए लखनऊ तक एक नई इंटरसिटी चलाने तथा गरीब नवाज सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग दोहराई। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ के चौकी प्रभारी आनंद सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default