सीएचसी गेट बंद कर धरने पर बैठीं आशा बहुएं

Ballia Desk
By -
0

बलिया जिले के सीएचसी रेवती से संबंधित आशा बहुएं अपने बकाया मानदेयों को लेकर सोमवार कोतवाली सीएचसी गेट को बंद कर धरने पर बैठ गईं। आशा बहुओं की मुखिया पूनम सिंह के नेतृत्व में बैठी आशा बहुओं का कहना था कि 2021-22 में अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 तक 9 माह का मानदेय 750 रु प्रति माह के हिसाब से बकाया है।

इसके अलावा इस सत्र में सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक 15 सौ रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह का मानदेय बकाया चल रहा है जो अब तक नहीं मिला। इसके अलावा ब्लॉक से एमआईएस पोर्टल से आशाओं का भुगतान फैन पोर्टल पर जाने के बाद कुछ एक आशा बहुओं का भुगतान नहीं हो पाया है। आशा बहुओं का कहना था कि अपने बकाये मानदेय को लेकर कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से कहा गया।

इसके बाद भी भुगतान को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं हुई, जिससे हमारा बकाया रुका पड़ा है। धरना के लगभग चार घंटों के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयंत कुमार सीएचसी रेवती पहुंचे। उन्होंने एडिशनल सीएमओ डा.आनन्द कुमार,डा.आर बी यादव,डा बद्री राज यादव सहित विरेन्द्र विक्रम सिंह बीसीपीएम को साथ लेकर आशा बहुओं के कुछ प्रतिनिधियों के साथ बात की।

उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि यह समस्या तकनीकी कारण से रुकी रही। आशा बहुओं को आश्वस्त किए जाने के पश्चात कि उनके स्टेट बजट का पैसा 20 से 25 मई के बीच भेज दिया जाएगा। इसके बाद आशा बहुओं का धरना समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default