बलिया : देवकली ग्राम के पास वन विहार मोड़ पर रविवार की देर शाम दो भाइयों पर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बिहार के युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में है। चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर किया है। 

मृतक के चाचा पिंटू पाठक निवासी नेनुआ डुमरांव-बिहार की तहरीर पर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कई स्थानों पर दबिश तेज है। 

नेनुआ का प्रीतम पाठक अपने चचेरे भाई निशु पाठक के साथ देवकली गांव में अपनी मौसी के घर आया था। रविवार की देर शाम दोनों बाइक से बक्सर लौट रहे थे। दोनों कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि तीन बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें पीटने लगे। दोनों युवक गिर पड़े, उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया। हमले में निशु के सिर पर चोट आई है। दोनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। 

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की विवेचना शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। प्रकरण में जो भी लोग सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।