बलिया में डाककर्मी व स्वास्थ्यकर्मी समेत मिले 117 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 1557

Ballia Desk
By -
0

बलिया जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट में कुल 117 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1557 हो गई। इसमें पहले से भर्ती 1440 से 718 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 823 हैं। जिले में अब तक कोरोना से कुल 16 लोगों के मौत की हो चुकी है।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि बांसडीह के महाराजपुर में एक, हनुमानगंज के बनरही में एक, गड़वार के शाहपुर में दो, रसड़ा के वार्ड नंबर 12 में दो, वार्ड नंबर नौ में एक, वार्ड नंबर 17 में दो, वार्ड नंबर 24 में एक, वार्ड 25 में एक, पोस्ट आफिस रसड़ा में एक, नागपुर रसड़ा में एक, रसड़ा के गढ़िया में पांच, रसड़ा आजाद नगर में दो, सीएचसी रसड़ा में एक, रसड़ा कस्बा में 19 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

विकास खंड पंदह के मेउली रतसर में एक, बिच्छी बोझ में दो तथा सहतवार के वार्ड नंबर 11 में दो, सहतवार के एक, रेवती के वार्ड नंबर चार में एक, कुसौरी कला में एक, मनियर के बड़ागांव में दो, मनियर के नेरा मस्जिद में एक, दुबहर के बंधुचक में छह, दुबहर के रामपुर टिटही में पांच, दोपही में एक पॉजिटिव केस पाए गए।

सीयर ब्लाक के वार्ड नंबर छह में चार, सोहाव के भरौली में दो, पीएचसी चिलकहर में एक, बांसडीह के उत्तर टोला में चार, बेलहरी के दुधैला में एक, भदवरिया टोला में एक, नवानगर के भरथाव में सात, फेफना के पक्कीकोट में एक, हनुमानगंज के धरमपुरा में आठ, परिखरा में एक, मुरलीछपरा के मुरारपट्टी में दो, बाबू के डेरा में तीन पॉजिटिव केस पाए गए। उधर, शहर के कदम चौराहा में दो, विवेकानंद कालोनी में तीन, जिला कारागार में एक, कृष्ण्णानगर में एक, बालेश्वररोड में एक, मुख्य डाकघर में एक, सतनीसराय में दो, रामपुर मोहल्ला में दो, जापलिनगंज पानी टंकी क्षेत्र एक, राजपूतनेवरी में पांच पॉजिटिव केस पाए गए है। बताया कि स्वास्थ्य टीम सभी मरीजों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से एल-1 अस्पताल में भर्ती कराने की कवायद कर रही है।
सूत्र - अमर उजाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default