
मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार शाम को उनको नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. परिजनों और स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है. उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें.